Varanasi: दुर्गा पंडालो में इस बार विद्युत व्यवस्था की नई तस्वीर देखने को मिलेगी। इस बार नई व्यवस्था के तहत बिजली कर्मचारी दुर्गा पंडालों की पेट्रोलिंग करेंगे और व्यवस्था की मुस्तैदी पर नजर रखेंगे।
दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान बिजली की बेहतर आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग ने कमर कस ली है तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें उपकेंद्रवार कर्मचारियों को पेट्रोलिंग करते रहने को कहा गया है।
जेई,एसडीओ से लेकर अधिशासी अभियंता को आपूर्ति व्यवस्था की निगरानी करते रहने की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता ने दी है। बिजली निगम के मुख्य अभियंता अरविंद कुमार सिंघल ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।पंडालों में निर्बाध आपूर्ति मिल सके, इसके लिए सभी अधिशासी अभियंता को अपने-अपने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की निगरानी करनी होगी।
आपको बता दें कि दुर्गा पूजा पंडालों में विद्युत व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए पूरे इंतेजाम किए गए हैं इसके साथ ही किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए पंडाल में इंतेजामों को जांचने के लिए रोजाना विभाग की टीम मुस्तैदी करेगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।