वाराणसी: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को जनता दर्शन के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

डीएम ने कहा कि जो जन समस्याएं उनके पास भेजी जा रही हैं, उन्हें मानवीय दृष्टिकोण से गंभीरता से सुना जाए। साथ ही निर्धारित समय सीमा के अंदर उनका निस्तारण कर फरियादियों को अवगत कराया जाए, ताकि लोगों को बार-बार इधर-उधर भटकना न पड़े।

उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकता जन समस्याओं का त्वरित समाधान है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।