वाराणसी: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत जनपद वाराणसी में वर्ष 2023-24 में स्वीकृत एवं कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई। डीएम ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि समय-समय पर कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करते रहें।
उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य अभी अधूरे हैं, उसे दिसंबर तक पूर्ण करा लिया जाए। जनपद में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत सीसी रोड, सड़क इंटरलाकिंग, नाली, पटरी, घाट, पुस्तकालय सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत कुल स्वीकृत 715 परियोजनाओँ में से 682 परियोजना का कार्य पूर्ण हो चुका है।
समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्माणाधीन परियोजनाओं को प्रत्येक दशा गुणवत्तापूर्वक माह दिसंबर 2024 तक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यदायी विभागों के उच्च अधिकारियों/अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया है कि कार्यों की गुणवत्ता स्वयं निरीक्षण करते हुए सुनिश्चित किया जाय।
मीटिंग में सीडीओ हिमांशु नागपाल, परियोजना निदेशक, सहायक अभियंता जिला ग्राम विकास अभिकरण, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशासी अभियंता यूपी सिडको, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी यूपी नेडा, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईसी प्रयागराज व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।