Search
Close this search box.

वाराणसी: जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का किया उद्घाटन, 36 टीमों ने लिया भाग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। खेलो इंडिया जीतो इंडिया अभियान के तहत गजाधरपुर केवलपुर में रविवार को न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब द्वारा एक दिवसीय फ्री शील्ड बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित सिंह बंटी, भीम सिंह मौर्य, अमित पटेल और शशी पटेल मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजक किशन राज पाल (पूर्व प्रधान) और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम उर्फ जग्गू पाल ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आयोजक एवं व्यवस्थापक किशन राज पाल ने बताया कि प्रतियोगिता में गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, झारखंड, इलाहाबाद और भदोही सहित विभिन्न जिलों से कुल 36 टीमों की बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 10 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 7 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1500 रुपये नकद, शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान मंगरु यादव, अच्छे लाल सोनकर, संदीप गुप्ता, गणेश यादव, वीरेंद्र पाल, डॉक्टर गुड्डू, रोशन सोनकर, इरफान, राजकुमार प्रजापति, बचाऊ पटेल, सुरेंद्र राजभर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें