वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक आज भारतेन्दु सभागार में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी मंडलीय शाखाधिकारी एवं समिति के 6 सदस्य मौजूद रहे।

डीआरएम आशीष जैन ने नवगठित समिति की प्रथम बैठक में स्वागत करते हुए कहा कि मंडल प्रशासन यात्रियों की स्थानीय आवश्यकताओं और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त 2025 तक मंडल ने 2.45 करोड़ यात्री यातायात और 528.68 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.48% अधिक है।

मुख्य उपलब्धियां व पहलें:
- टिकट विंडो पर UPI पेमेंट (QR कोड) सुविधा।
- 36 स्टेशनों पर 78 ATVM की स्थापना।
- सभी 10 पार्सल लोकेशन पर पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (PMS) लागू।
- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत थावे व सुरेमनपुर स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा।
- प्रमुख स्टेशनों पर लिफ्ट व एस्केलेटर निर्माणाधीन।
- दिव्यांगजनों हेतु ऑनलाइन डिजिटल आईडी कार्ड व्यवस्था।
- यात्रियों को UTS ऑन मोबाइल ऐप से टिकटिंग हेतु जागरूकता अभियान।
सदस्यों द्वारा दिए गए प्रमुख सुझाव:
- सुरेमनपुर स्टेशन: गंगा कावेरी एक्सप्रेस व गरीब नवाज एक्सप्रेस का ठहराव, वाटर कूलिंग मशीन, सार्वजनिक शौचालय 24 घंटे खुला रखने का प्रस्ताव।
- बेल्थरा रोड व सलेमपुर: प्लेटफॉर्म बढ़ाने, यात्री शेड, सोलर पैनल व विद्युत प्रकाश की व्यवस्था।
- देवरिया: सरदार नगर व चौरीचौरा स्टेशनों पर यात्री सुविधाएँ बढ़ाने, चौरीचौरा स्टेशन को ऐतिहासिक स्वरूप देने का सुझाव।
- भटनी स्टेशन: पूर्वांचल, गोदान, पाटलिपुत्र सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करने का प्रस्ताव।
- आजमगढ़: सेकेंड एंट्री विकसित करने, ट्रॉली पाथ, ATVM और वाहन स्टैंड बनाने का सुझाव।
- दीदारगंज व खुरासन रोड: भवन सुधार, बेबी फीड रूम, सुरक्षा व्यवस्था व खुरासन रोड स्टेशन का नामकरण साहित्यकार हरिऔध/कैफ़ी आज़मी पर करने की सिफारिश।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने कहा कि यह मंडल पूरी तरह यात्री यातायात पर निर्भर है और प्रशासन यात्री सुविधाओं पर विशेष बल देता है। उन्होंने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) अजय सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।