वाराणसी। मिशन शक्ति के तहत किशोरियों और महिलाओं को जागरूक करने के अभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न थानों और सरकारी कार्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज सिगरा थाने में गुलाब बाग निवासी दिव्यांग महिला सिखा रस्तोगी को एक दिन के लिए थाना प्रभार सौंपा गया।
सिखा रस्तोगी ने नारी सुनारायनी का सम्मान प्राप्त किया है और वह दिव्यांग महिलाओं की मदद करने वाली समाजसेवी के रूप में जानी जाती हैं। उनका व्यवहार और संगठन क्षमता इतनी प्रभावशाली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वनाथ मंदिर कारीडोर में दुकान एलॉट करते समय उन्हें प्राथमिकता दी गई थी, जहां वह दर्शनार्थियों के लिए फूल, माला, चाय और नाश्ते का प्रबंध स्वयं संचालित करती हैं।
आज थाना प्रभार लेने के बाद सिखा रस्तोगी ने सबसे पहले महिला अपराध फाइलों का अवलोकन किया और आवश्यकतानुसार एक कांस्टेबल को छुट्टी देने का निर्देश भी दिया। इसके अलावा, थाने के समस्त फाइलों और स्थानों का निरीक्षण कर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
सिखा रस्तोगी ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की भी सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।









