
वाराणसी: बेखौफ बदमाशों ने रविवार रात कलेक्ट्रेट स्थित दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने स्टांप विक्रेता सालउद्दीन की दुकान से नगदी, स्टांप और हजारों रुपए के टिकट चोरी कर लिया। सुबह जब उसने दुकान खोली तो सामान अस्त व्यस्त पाया।
आनन-फानन में गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी, इसके अलावा पुलिस को भी सूचना दी। इसके बाद कई अधिवक्ता और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने पड़ताल की लेकिन अब तक चोरों का पता नहीं चला, पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
पीड़ित सालउद्दीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को दुकान बंद करके गए थे और सब ठीक था। आज सुबह आए तो दुकान का ताला टूटा था। दुकान में हजारों रुपये के स्टांप रखे थे जो चोरी हो गए हैं। इसके अलावा चोरों ने नगदी भी पार कर दी है, कल का हिसाब नहीं मिला पाए। यह पहली बार नहीं है, कुछ दिन पहले भी मेरी दुकान से चोरी हुई थी।
बता दें कि, कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी कार्यालय है, घटनास्थल से ट्रेजरी और रजिस्ट्री आफिस भी पास ही है। जहां चोरी की वारदात से सबसे संवदेनशील इलाके में सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है। इस जगह भी चोरी होगी तो शहर में सुरक्षा भगवान भरोसे ही है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।