Search
Close this search box.

Varanasi: डीएम ने केंद्रीय कारागार में निर्माणाधीन बैरकों, भवनों, कौशलम केंद्र और अर्बन हाट का किया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi: डीएम एस. राजलिंगम ने मंगलवार को केंद्रीय कारागार में निर्माणाधीन बैरकों और भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने कार्यदाई संस्था एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

कार्यदाई संस्था यूपी राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि कारागार के पुलिसकर्मियों को रहने के लिए कुल आठ ब्लॉक के 48 आवास के स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है। इनमें फिनिशिंग प्लंबिंग, पेंटिंग और कोटिंग का कार्य चल रहा है। इसके अलावा कैदियों के लिए बन रहे 15 नग बैरक के 450 क्षमता के सापेक्ष 270 क्षमता का हैंड ओवर हो चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है।

डीएम ने यूपीआरएनएन के प्रोजेक्ट मैनेजर को मजदूरों की संख्या बढ़ाकर शेष कार्य को 15 अक्टूबर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर मिस्त्री, लेबर, पेंटर और प्लमबिंग आदि का कार्य कर रहे लोगों की संख्या की जानकारी भी ली। उन्होंने बैरक के कमरों में जाकर खिड़की, दरवाजा, बाथरूम, बेसिन, टॉयलेट की व्यवस्था का जायजा लिया और प्लास्टर आदि की गुणवत्ता को परखा।

इसके बाद डीएम एस. राजलिंगम ने इंडियन इंस्टिट्यूट आफ हैंडलूम टेक्नोलॉजीकैंपस में बनाए गए तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला विश्व बैंक, चौकाघाट द्वारा पोषित “कौशलम केंद्र” का निरीक्षण किया। टाटा टेक्नोलॉजी द्वारा अनुदानित सीएनसी, पेंट स्पैरो बूथ, प्लमबिंग आदि मशीनों और बच्चों की शिक्षा सत्र के बारे में आईटीआई के प्रधानाचार्या से जानकारी ली।

उन्होंने कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस द्वारा कौशलम केंद्र के सामने निर्माणाधीन भवन के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने चौकाघाट स्थित गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल सभागार के पीछे बने अर्बन हाट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पर्यटन विभाग के डीडी को दुकानों की और कार्यदायी संस्था को रास्तों की साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया।

यहाँ पर एक मूर्तिकार ने डीएम को मिट्टी की बनी बावला गणेश जी की मूर्ति भेट की। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्र, जेलर अखिलेश कुमार सहित पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एवं कार्यदाई संस्था के अभियंता मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें