वाराणसी: दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर दुल्हे पक्ष ने शादी करने से इंनकार कर दिया। यह घटना गुरुवार को मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में हुई। कन्या पक्ष के पिता ने मंडुवाडीह थाने में तहरीर दी। अजय कुमार जायसवाल ने अपनी पुत्री मानसी जायसवाल का विवाह मंडुवाडीह क्षेत्र के विशाल जायसवाल, पुत्र सुरेंद्र जायसवाल निवासी चितईपुर मंडुवाडीह, से तय किया था। यह विवाह चार दिसंबर को कंचनपुर स्थित एक लान में संपन्न होना तय था।
शादी के कार्यक्रम के दौरान वर पक्ष की ओर से दहेज में कार की मांग की गई। अजय जायसवाल ने बताया कि विवाह से पहले ही उन्होंने वर पक्ष की दहेज मांग को पूरा करते हुए १८ लाख रुपये नगद और ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे, लेकिन विवाह समारोह के समय दूल्हे विशाल जायसवाल, ननद खुशबू, सास पूनम और नेहा ने दहेज में कार की मांग करते हुए दबाव बनाया।
जब उन्होंने इस मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई, तो दूल्हा और उसका परिवार नाराज होकर स्टेज छोड़कर चले गए। पीड़ित पिता ने जब दहेज के लिये दिये गये रुपये और सामान वापस मांगा, तो वर पक्ष ने देने से साफ इनकार कर दिया। इस पर अजय जायसवाल ने तुरंत ११२ नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया, लेकिन वर पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं हुआ।
घटना के बाद, अजय जायसवाल ने मंडुवाडीह थाने में तहरीर देकर उचित काररवाई की मांग की। तहरीर में उन्होंने दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से पीड़िता और उसके परिवार को मानसिक आघात पहुंचा है। दहेज की मांग और इस तरह शादी तोड़ने की घटना समाज के लिए एक चिंताजनक मुद्दा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।