वाराणसी। लंका पर फास्टफूड की दुकान पर अवैध तरीके से बियर-दारू की बिक्री की जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर लंका पुलिस ने दुकान पर दबिश दी, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही दुकानदार भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने दुकान से 70 केन बियर और 20 बोतल दारू बरामद की।
पुलिस को सूचना मिली कि लंका पर फास्ट फूड की दुकान पर अवैध तरीके से बियर और दारू की बिक्री की जाती है। इस पर पुलिस ने बैंक आफ बड़ौदा के पास स्थित दुकान पर दबिश दी। पुलिस के आने की भनक मिलते ही दुकानदार मौके से फरार हो गया।
बता दें की रात में शराब की दुकानें बंद होने के बाद शौकीनों को फास्टफूड के साथ ही ऑन डिमांड मनमाने दाम पर बेची जाती थी। वहीं पुलिस मामले में आगे की जाँच कर रही है।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।