वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खोचवा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बीच सड़क पर धारदार हथियार से हमला कर पिता-पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद मामले में कार्रवाई शुरू की।
बता दें की खोचवा गांव निवासी नीलेश सिंह ने बताया कि पांच दिन पहले वह अपनी बाइक से बाजार जा रहे थे, जब गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उनकी बाइक को सड़क पर रोक लिया। उन्होंने नीलेश को गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। खुद को बचाने की कोशिश में नीलेश सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इसी दौरान, बीच-बचाव करने आए उनके पिता जय केश सिंह पर भी लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिससे वे भी घायल हो गए।
वहीं घटना के बाद, नीलेश और उनके पिता ने मिर्जामुराद थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।