वाराणसी: सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के हरिभानपुर खोभार गांव में अरविंद यादव सेक्टर प्रभारी के आवास पर समाजवादी पार्टी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पखंडी राम बिंद अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र सेवापूरी समाजवादी पार्टी वाराणसी ने की।
बैठक में समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार जनता को धोखा देने वाली सरकार है। प्रधानमंत्री के क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार जनता को बहुत कष्ट दिया झूठा वादा करके वोट लिया।
कन्हैया लाल राजभर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवापुरी के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी से अनुरोध किया कि आप लोग अपने आसपास के मतदाताओं को अपने साथ जोड़ लीजिए और 2027 के विधानसभा के चुनाव में वोट करा दीजिए समाजवादी पार्टी समस्त विरोधी पार्टियों की जमानत जप्त हो जाएगी।
संचालन राजेश यादव विधानसभा महासचिव और विधानसभा उपाध्यक्ष सुजीत यादव ने किया।बैठक में मुख्य रूप से राम सिंह यादव ,राजनाथ पाल, रेवती रमन पटेल, रंजीत पटेल ,बाबू यादव, राजेश यादव ,मुस्तकीम अंसारी ,सत्तन यादव, बच्चा लाल यादव ,बलराम राजभर, सियाराम केसरी, फूलचंद राजभर एवं समाजवादी पार्टी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के 34 सेक्टर प्रभारी एवं 6 जोनल प्रभारी उपस्थित थे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।