वाराणसी। आईएमएस बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के काय चिकित्सा विभाग द्वारा 21-22 सितंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन 21 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन काय चिकित्सा विभाग और गौ सेवा विज्ञान अनुसंधान केंद्र, भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद के तत्वावधान में धनवंतरि भवन में किया जाएगा। वहीं प्रो. ओमप्रकाश सिंह की देखरेख में होने वाली इस संगोष्ठी का मुख्य विषय ‘स्वदेशी गाय, जैविक खेती और पंचगव्य चिकित्सा’ है, जिसमें देशभर के आयुर्वेदाचार्य हिस्सा लेंगे।









