वाराणसी: रमजान के अलविदा की नमाज शुक्रवार को होगी। इसके लिए शहर से देहात तक पुलिस को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
शहर और देहात की सभी प्रमुख मस्जिदों के पास स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों बाजारों में विशेष निगरानी के लिए उच्चअधिकारी की ओर से दिशा निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगड़ने वाली किसी भी पोस्ट या संदेश पर भी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
शहर में ज्ञानवापी नई सड़क, दालमंडी, रेवड़ी तालाब, मदनपुरा, बजरडीहा, सरैया,नदेसर,सदर बाजार, यूपी कॉलेज आदि क्षेत्रों में विशेष निगरानी होगी।









