Varanasi: बीते दिनों विश्व सुंदरी पुल से बेटी के साथ गंगा में विवाहिता ने छलांग लगा दी थी। जिसका दूसरे दिन भी पता नहीं लग सका। पुलिस को उसके मायके वालों ने बताया कि उनकी बेटी ने कहा था कि वह नौकरी करेगी। इसके बाद अपनी 22 माह की बेटी और सामान लेकर वह सुंदरपुर क्षेत्र में अपनी एक सहेली के घर चली गई थी।
बता दें की गोलाघाट, नई बस्ती बघेली टोला, रामनगर निवासी ऑटो चालक कमलेश सोनी की शादी हिना सोनी (24) से वर्ष 2014 में हुई थी। दोनों का छह साल का बेटा और 22 माह की बेटी है। हिना का मायका चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र के भोजपुर में है। पति से संबंध अच्छे न होने के कारण 10 माह से हिना मायके में रह रही थी।पांच अक्तूबर की सुबह वह बेटी को लेकर गंगा में कूद गई। एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम मां-बेटी की तलाश कर रही हैं।
लंका थाने पहुंचे हिना के पिता हरिशंकर सेठ ने पुलिस को बताया कि तीन अक्तूबर को उनकी बेटी अपनी बेटी के साथ यह कह कर निकली थी कि अब वह नौकरी करेगी। वह अपनी मां से बातचीत भी कर रही थी। इसके बाद न जाने क्या हुआ कि वह आत्मघाती कदम उठा ली। उधर, इस संबंध में लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र ने बताया कि मां-बेटी की तलाश जारी है। इस संबंध में चंदौली और गाजीपुर जनपद की पुलिस को भी सूचना दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया पहले बेटी को धकेली, फिर खुद कूदी
लंका थाने की पुलिस को एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शनिवार को विश्व सुंदरी पुल पर एक युवती अपनी बेटी के साथ बस से उतरी। गोद में ली हुई बच्ची को उसने पुल की रेलिंग पर बैठाया। इसके बाद वह अपना चप्पल उतारी और मोबाइल रख दी। वह जब तक कुछ समझ पाता, तब तक उसने बेटी को गंगा में धकेल दिया और तत्काल खुद भी छलांग लगा दी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।