Search
Close this search box.

वाराणसी: ‘बाबा के बुलडोजर को ठंड लग गई है क्या?’— अजय राय का मोदी-योगी सरकार पर तीखा हमला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को वाराणसी स्थित अपने कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मोदी–योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला। नशीले कफ सिरप कांड को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब विपक्षी नेताओं और असहमति की आवाज़ों पर बुलडोजर चलाने में सरकार देर नहीं करती, तो फिर इस मामले के आरोपियों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

पत्रकार वार्ता के दौरान अजय राय ने प्रतीकात्मक रूप से बुलडोजर दिखाकर और सीटी बजाकर योगी सरकार की “चयनात्मक कार्रवाई” पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बाबा के बुलडोजर को ठंड लग गई है क्या? सीटी बजवाकर डबल इंजन की सरकार आवाज़ दबा रही है। क्या योगी जी का बुलडोजर सिर्फ विपक्ष को कुचलने के लिए है? अपराधियों और माफियाओं के सामने यह बेबस क्यों हो जाता है?”

प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर जब नशीले कफ सिरप मामले में सवाल उठा रहे थे, तब उनकी पेशी के दौरान सीटी बजाकर उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सच बोल रहा है, उसे चुप कराने का प्रयास किया जा रहा है।

अजय राय ने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल विदेश में बैठकर रील बना रहा है, जबकि केंद्र और राज्य सरकारें चुप्पी साधे हैं। उन्होंने सवाल किया कि जब गोवा के लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से गिरफ्तार कर भारत लाया जा सकता है, तो फिर नशीले कफ सिरप कांड के मुख्य आरोपी को क्यों नहीं लाया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, ऐसे में यहां सरकार को और अधिक संवेदनशील होना चाहिए।

कांग्रेस की प्रमुख मांगें

  • नशीले कफ सिरप मामले के सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी।
  • घोटाले से जुड़े सभी लोगों के बैंक खातों की गहन जांच।
  • मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल को विदेश से भारत लाकर तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
  • अवैध कमाई से बनी करोड़ों की संपत्तियों पर बुलडोजर कार्रवाई।

अजय राय ने चेतावनी दी कि यदि सरकार निष्पक्ष है तो कानून सबके लिए एक होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी इस कथित जनविरोधी और माफिया-समर्थक रवैये के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।

पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, पार्षद दल नेता गुलशन अली, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मनीष मोरोलिया, डॉ. राजेश गुप्ता, अरुण सोनी, वकील अंसारी, ओमप्रकाश ओझा, चंचल शर्मा, अब्दुल हमीद डोडे, विनीत चौबे, सुनील राय, घनश्याम सिंह, अजित सिंह सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें