वाराणसी: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई होनी है। यह याचिका तिलमापुर के पूर्व प्रधान नागेश्वर मिश्रा द्वारा दायर की गई है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए हालिया बयान से वाराणसी के कई लोग आहत हैं। पिछले सप्ताह ही भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ सिगरा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। अब अदालत आज इस मामले में उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का निर्णय ले सकती है।
तिलमापुर के पूर्व प्रधान नागेश्वर मिश्रा ने न्यायालय में यह दावा किया है कि राहुल गांधी के बयान से करोड़ों सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा था कि भारत में सिखों को पगड़ी और कड़ा पहनने या गुरुद्वारों में जाने का अधिकार नहीं है। इस बयान का समर्थन खालिस्तानी आतंकवादी गुरवंत सिंह पन्नू ने भी किया, जिससे यह संदेश जाता है कि उनका उद्देश्य भारत में गृह युद्ध भड़काना है। कोर्ट ने इस मामले में सारनाथ पुलिस थाने से रिपोर्ट तलब की है और गवाहों को भी बुलाया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।