वाराणसी: बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बनारस लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा हाई हार्स पावर रेल इंजन में वॉटर पम्प असेम्बली के लिए एक अत्याधुनिक डायनेमिक हाइड्रोलिक टेस्टिंग अरेंजमेंट (Dynamic Hydraulic Testing Arrangement) विकसित किया गया है, जिससे पम्प की गुणवत्ता परीक्षण की प्रक्रिया और भी प्रभावशाली, सुरक्षित तथा भरोसेमंद बन गई है।

इस प्रणाली के अंतर्गत वॉटर पम्प असेम्बली को मोटर, वी-बेल्ट और पुली की सहायता से संचालित किया जाता है। यह एक कॉम्पैक्ट सिस्टम है जिसमें न तो किसी प्रकार की तेज आवाज उत्पन्न होती है और न ही लुब्रिकेशन की आवश्यकता होती है।
टेस्टिंग के दौरान वॉटर इनलेट पाइप से पानी खींचा जाता है और आउटलेट पाइप से 30 से 55 पी एस आई (PSI) के दबाव पर डिस्चार्ज किया जाता है। संपूर्ण प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने हेतु वी-बेल्ट और पुली ड्राइव पर सेफ्टी गार्ड लगाया गया है। साथ ही, बेल्ट की टाइटनेस को नियंत्रित करने हेतु मोटर को आगे-पीछे समायोजित करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस प्रणाली की विशेषता यह है कि पूरी वॉटर पम्प असेम्बली की डायनामिक हाइड्रॉलिक टेस्टिंग नट साइज 1-14 सेल्फ लॉकिंग (SELF Locking) को बिना निकालें पुली को लगाकर सफलतापूर्वक की जा सकती है। इससे वॉटर पम्प को रेल इंजन में लगाने या बाहर भेजने से पूर्व ही उसका परीक्षण सुनिश्चित हो जाता है, जिससे फील्ड में लाइन फेल्योर की संभावना न्यूनतम रह जाती है और उत्पाद की विश्वसनीयता में भी वृद्धि होती है।
बनारस रेल इंजन कारखाना द्वारा किया गया यह तकनीकी नवाचार न केवल गुणवत्ता की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि उत्पादन प्रक्रिया को भी और अधिक कुशल एवं समयबद्ध बनाता है।
रिपोर्ट- रामविलास यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।