वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। डीआईजी पीएसी आवास के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (UP 65 EU 9399) ने स्कूटी सवार राजेश गोंड (निवासी — इमलिया घाट, फुलवरिया) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। वह शहर के एक होटल में हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप में काम करते थे और सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे।
राजेश की मौत से उनके परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी पत्नी शीला और परिजन बेसुध हालत में हैं। सबसे बड़ा सदमा यह है कि उनकी बड़ी बेटी अंजली उर्फ बिन्नी की शादी 25 नवंबर को होने वाली थी। घर में खुशियों की तैयारी चल रही थी, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को शोक में डूबा दिया। राजेश की एक छोटी बेटी मिनी भी है।
उधर, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैंट प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि स्कॉर्पियो और उसके चालक की तलाश की जा रही है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों में तेज रफ्तार वाहनों और बढ़ते हादसों को लेकर आक्रोश भी देखा गया।






