Varanasi: बीमार पत्नी को बीएचयू ट्रामा सेंटर से ठेले पर लादकर लेकर गया पति, नहीं मिली एंबुलेंस, सीएमओ ने दिया जांच के आदेश  

Ujala Sanchar

Varanasi: दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय में भर्ती महिला मरीज को डाक्टरों ने सुबह बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उसी मरीज का दोपहर में जिला अस्पताल के इमरजेंसी में फिर पर्चा बन गया। एंबुलेंस नहीं मिली तो महिला मरीज को उनके पति ठेले पर लेकर दूसरे अस्पताल गए। मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने इसकी जांच बैठा दी है।

शिवपुर के बसही निवासी मरीज हीरावती (50 वर्ष) की तबीयत खराब होने पर उनके पति बिहारी राम लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। डाक्टरों ने आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत बताते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस नहीं मिली तो बिहारी राम अपनी पत्नी को लेकर ठेले से दूसरे अस्पताल गए। उसी मरीज का अस्पताल के इमरजेंसी में दोपहर में फिर पर्चा बना दिया गया। 

सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने कहा कि इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक की जिम्मेदारी एंबुलेंस बुलाने की होती है। पूरे मामले की जांच करवाकर नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Comment