वाराणसी। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मंगलवार को कक्षा 12 की छात्रा जिया श्रीवास्तव ने एक दिन की नगर आयुक्त बनकर सम्भव जनसुनवाई में नागरिकों की शिकायतें सुनीं। इस अवसर पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जिया को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और उन्हें अपने बगल वाली कुर्सी पर बैठाया।

जनसुनवाई में कुल 5 शिकायतें दर्ज हुईं—
- सिगरा निवासी बाबू लाल ने दाखिल-खारिज से संबंधित शिकायत की।
- सारनाथ के कमलेश बिंद और गोदौलिया की आरती केशरी ने नामांतरण से जुड़ी शिकायतें प्रस्तुत कीं।
- तेलियाबाग के मनोज कुमार पाल ने जन्म-मृत्यु पंजीकरण से जुड़ी समस्या रखी।
- महेशपुर के हरिमंगल सिंह ने सीवर समस्या की शिकायत दर्ज कराई।
जिया श्रीवास्तव ने सभी प्रार्थना-पत्र ध्यानपूर्वक पढ़े और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

जिया श्रीवास्तव की प्रतिक्रिया
जिया ने कहा कि “एक दिन की नगर आयुक्त बनकर शिकायतों को सुनने का अवसर मिला, यह मेरे लिए प्रेरणादायक अनुभव है। पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को भी आगे बढ़कर बड़ी जिम्मेदारियां निभानी होंगी।”
जिया वर्तमान में सनबीम स्कूल, भगवानपुर में कक्षा 12 (विज्ञान वर्ग) की छात्रा हैं। उन्होंने हाईस्कूल प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है। उनके पिता कौशल कुमार श्रीवास्तव अध्यापक हैं, माता गृहिणी हैं और छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। जिया का सपना है कि वह भविष्य में भारतीय सेना (नेवी) में सेवा दें।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।