Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक महिला अपने मासूम बच्चे को लेकर विश्वसुंदरी पुल से गंगा नदी में कूद गई। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वाराणसी के विश्वसुंदरी पुल से एक महिला अपने बच्चे के साथ गंगा में कूद गई। राहगीरों की इस सूचना के आधार पर मौके पर रामनगर और लंका थाने की पुलिस पहुंची है। मौके पर 11 एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
महिला के नदी में छलांग लगाने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर अफरा- तफरी का माहौल रहा। महिला कौन थी और किस वजह से नदी में कूदी है इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।