वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रावासों की बदहाली पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गंभीर नाराजगी जताई। हाल ही में किए गए निरीक्षण के दौरान पता चला कि छात्रावास का मेस कई सालों से बंद है और छात्राएं हीटर पर खाना बनाने को मजबूर हैं।
राज्यपाल ने यह भी जानकारी प्राप्त की कि शोध छात्रावास पर पीएसी का कब्जा है। उन्होंने इसे तुरंत मुक्त कराने का आदेश दिया। राज्यपाल ने कहा कि लापरवाही और अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों पर FIR दर्ज की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कुलपति राज्यपाल की फटकार सुनते हुए सिर झुकाए नजर आए।









