वाराणसी: वरुणा जोन के पुलिस महकमे में छोटा परिवर्तन हुआ है, प्रशासन द्वारा दो महिला दारोगा समेत चार पुलिस कर्मियों के स्थान परिवर्तित कर दिये गये है. वहीं स्थानान्तरित दोनों महिला दरोगा में शिल्पी पाण्डेय, मानवी शुक्ला और दो पुलिस कर्मियों में जय प्रताप यादव व सुरज कुमार शामिल है.










