वाराणसी: लंका और भेलूपुर थाना क्षेत्र की संयुक्त पुलिस टीम ने एक मुठभेड़ के दौरान शातिर चोर सचिन रावत को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में सचिन रावत के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके साथी समीर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, सचिन रावत हाल ही में भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड इलाके में एक बंद मकान में हुई चोरी की वारदात में शामिल था। पुलिस के अनुसार, वह तितली गैंग का संचालन करता है और उसके खिलाफ 16 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, पकड़े गए उसके साथी समीर के खिलाफ भी 9 मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
इससे पहले भी भेलूपुर पुलिस ने इस चोरी कांड में चार अन्य चोरों को गिरफ्तार कर करीब 6 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया था। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।