वाराणसी। लक्सा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवती के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। शिवपुर निवासी एक मेकअप आर्टिस्ट युवती जब औरंगाबाद स्थित नीमा माई मंदिर के पास से गुजर रही थी, तभी एक युवक ने उसका रास्ता रोककर जबरदस्ती मोबाइल नंबर मांगने और छेड़खानी की कोशिश की।
युवती के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसे थाना लक्सा लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक सिलाई का काम करता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।








