Search
Close this search box.

Varanasi: काशी सांसद में शुरू हो रही कई प्रतियोगिताएं, ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, प्रशासन की तैयारियां जोरों पर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

काशी सांसद स्केचिंग प्रतियोगिता, काशी सांसद पेंटिंग प्रतियोगिता एवं काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता आगामी 25 अक्टूबर से शुरू

काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा

काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता 10 से 24 दिसंबर तक होगा

काशी सांसद खेल प्रतियोगिता 4 नवंबर से 20 दिसंबर तक होगा

काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता 10 से 25 जनवरी तक होगा

जिलाधिकारी ने प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए नोडल अधिकारी नामित किया

नोडल एवं संबंधित विभागीय अधिकारी अपने सौंपे गए दायित्व के अनुरूप कार्य समय से संपादित करें-एस. राजलिंगम

Varanasi: जनपद में आयोजित होने वाली विभिन्न इवेन्ट्स यथा-काशी सांसद स्केचिंग प्रतियोगिता, काशी सांसद पेंटिंग प्रतियोगिता, काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता, काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव, काशी सांसद खेल प्रतियोगिता एवं काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। जिसके लिए प्रतियोगिताओ का लोगो, पोर्टल और क्यू आर कोड लॉन्च किया जा चुका हैं। जिससे इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी अब अपना पंजीकरण आदि की कार्रवाई कर सकेंगे। सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु पंजीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर इन प्रतियोगिताओं को निर्धारित समयावधि में सकुशल संपन्न कराए जाने, प्रतियोगिता से संबंधित सभी तैयारी समय से पूर्ण कर लिए जाने तथा अधिक से अधिक लोगों की इसमें सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने हेतु नोडल एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने बताया कि काशी सांसद स्केचिंग प्रतियोगिता-2024 एवं काशी सांसद पेंटिंग प्रतियोगिता-2024 आगामी 25 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2024 तक प्रस्तावित है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को काशी सांसद पेंटिंग एवं स्केचिंग प्रतियोगिता का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नगरीय क्षेत्र के लिए अपर नगर आयुक्त एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) का दायित्व होगा कि कार्यक्रम की भव्यता एवं व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाय। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालयों, कालेजों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों से समन्वय कर अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रतिभाग कराया जायेगा। 

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि आमजन की सहभागिता हेतु सभी स्टेक होल्डर से बात की जा रही है। बार एसोसिएशन, रोटरी क्लब, आई० एम०ए०, रेड क्रास, होटल एसोशिएशन, पत्रकार एसोशिएशन, नाविक एसोशिएशन, पेंशनर एसोशिएशन, आटो एसोशिएशन, घाट समितियां, विभिन्न क्लव आदि से समन्वय/बात करके अधिक से अधिक संख्या में लोगों को चिन्हित किया जायेगा।स्थानीय पार्षद, कोटेदार, आशा, आंगनवाडी एवं संगीत क्षेत्र से जुडे आइकान लोगों से सहयोग लेकर प्रत्येक वार्ड से प्रतिभागियों को चिन्हित किया जाएगा। 

बताया कि काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव-2024 आगामी 23 नवंबर से 10 दिसम्बर, 2024 तक प्रस्तावित है। अपर जिलाधिकारी, नगर काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का नोडल अधिकारी नामित है। क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी प्रतियोगिता को नियम व शर्ते को अपडेट करते हुए कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर सूची फाइनल करने एवं विधावार प्रत्येक कार्यक्रम स्थलो पर इन्स्ट्रूमेन्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करायेगें। कार्यक्रम का पंजीकरण 15 अक्टूबर से प्रारम्भ हो गया है। शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालयों, कालेजों, महाविद्यालयों से समन्वय कर प्रत्येक कक्षा से अधिक से अधिक प्रतिभागियों को चिन्हित किया जायेगा। आमजन की सहभागिता हेतु सभी स्टेक होल्डर से बात की जाय। 

बार एसोसिएशन, रोटरी क्लव, आई०एम०ए०, रेड क्रास, होटल एसोशिएशन, पत्रकार एसोशिएशन, नाविक एसोशिएशन, पेंशनर एसोशिएशन, आटो एसोशिएशन, घाट समितियां, विभिन्न क्लब आदि से समन्वय/बात करके अधिक से अधिक संख्या में लोगों को चिन्हित किया जायेगा। प्रत्येक वार्ड से प्रतिभागियों को चिन्हित किया जायेगा, इसमें स्थानीय पार्षद, कोटेदार, आशा, आंगनवाडी, एवं संगीत क्षेत्र से जुडे आइकान लोगों से सहयोग लिया जायेगा। दिव्यांग व्यक्तियों को जोड़ने का भी प्रयास होगा। शहर से अलग-अलग कलाओं/क्षेत्र के आइकॉन से समन्वय कर अधिक से अधिक पंजीकरण में सहयोग लिया जायेगा। 

ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालायों, कालेजों व महाविद्यालायों के साथ-साथ प्रधान, लेखपाल, युवक मंगल दल, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्त्री, सफाई कर्मी, सेवा निवृत्त कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूर, ईट भट्टा पर कार्यरत मजदूर, नट/मुसहर जाति के व्यक्ति, ग्राम पंचायत के ऐसे व्यक्ति जो संगीत में रुचि रखते हो आदि से समन्वय कर अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित कर उनका पंजीकरण कराने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

काशी सांसद खेल प्रतियोगिता- 2024 आगामी 04 नवम्बर से 20 दिसम्बर, 2024 तक प्रस्तावित है। अपर जिलाधिकारी, प्रशासन को काशी सांसद खेल प्रतियोगिता का नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं। ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत विकास खण्ड/जोनल स्तर एवं जनपद स्तर पर आयोजित किए जाने वाले खेल मैदान की सूची फाइनल करते हुए इवेन्टवार ज्यूरी/ निर्णायक मण्डल को चिन्हित कर उसकी लिस्ट एक सप्ताह के भीतर फाइनल कर ली जायेगी। रेफरी की सूची तैयार करने में साईं सेन्टर, रेशलिंग, शूटिंग एसोशिएशन व अन्य संबन्धित एसोशिएशन के प्रशिक्षकों का सहयोग लिया जायेगा। ब्लाक लेवल कमेटी ग्राम पंचायतों में फैसिलिटी उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत व विकास खण्ड के खेल मैदान में जो भी कमियां है, उसे 15 दिन के भीतर पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। खेल इन्स्ट्रूमेन्ट आदि की व्यवस्था हर खेल मैदान पर सुनिश्चित होगी। इसके लिए भी 15 अक्टूबर से पंजीकरण प्रारंभ कर दिया गया है।

dm varanasi

25 अक्टूबर से शुरू होगी काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता

काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2024 आगामी 25 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2024 तक प्रस्तावित है। अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व) को काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के सभी छात्रों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करेंगे।

काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता-2024 आगामी 10 से 20 दिसम्बर, 2024 तक प्रस्तावित है। मुख्य विकास अधिकारी को काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता-2024 का नोडल अधिकारी नामित हैं। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के सभी छात्रों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करेंगे तथा अधिक से अधिक प्रतिभागियों का पंजीकरण प्रारम्भ करायेगें। जिला विद्यालय निरीक्षक सभी इण्टर कालेजों में तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी विद्यालयों में व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए छात्रों को जागरुक कर पंजीकरण करायेगें।

10 जनवरी से होगी काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता

काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता आगामी 10 से 25 जनवरी, 2025 तक प्रस्तावित है। उप निदेशक पर्यटन को काशी सांसद गाइड प्रतियोगिता का नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया हैं कि प्रतियोगिता में काशी के महत्वपूर्ण स्थलों, स्मारकों, मन्दिरों, घाटों, गलियों, घरानों, त्यौहारों आदि से संबन्धित विषयों पर आधारित निबन्ध, रिल्स, ग्रीफ के माध्यम से प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उक्त प्रतियोगिता जनवरी, 2025 में आयोजित की जायेगी, जिसकी पंजीकरण एवं व्यापक प्रचार प्रसार अभी से कराया जाय।

विश्वविद्यालय और स्कूल कॉलेज में भी कराएंगे प्रचार-प्रसार

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि सभी प्रतियोगिता/कार्यक्रम के इवेन्ट्स की इण्टर यूनिवर्सिटी कार्यक्रम की रणनीति व रूपरेखा बनाकर विश्वविद्यालय के समस्त विभाग के छात्रों के बीच व्यापक प्रचार- प्रसार कराया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक छात्र प्रतिभाग कर सके।विश्वविद्यालय में सभी ग्रुप/क्लब से समन्वय कर सहभागिता बढ़ायी जायेगी। किस विश्वविद्यालय में किस स्थान पर कौन सा कार्यक्रम आयोजित होगा, इस हेतु संबन्धित विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी अन्य विभाग यथा संगीत कला संकाय, फाइन आर्ट, ललित कला संकाय, नाट्य कला संकाय आदि के विभागाध्यक्ष से समन्वय कर स्थान निर्धारित किया जाएगा। सभी विश्वविद्यालय के साथ बैठक कर सभी इवेन्ट्स में अधिक से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 

जिलाधिकारी के ओर से समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी प्रतियोगिता/इवेन्ट्स में आमजन की सहभागिता हेतु सभी स्टेक होल्डर के साथ बैठक एवं बात की जाय। बार एसोसिएशन, रोटरी क्लब, आई०एम०ए०, रेड कास, होटल एसोशिएशन, पत्रकार एसोशिएशन, नाविक एसोशिएशन, पेंशनर एसोशिएशन, आटो एसोशिएशन, घाट समितियां, विभिन्न क्लब इत्यादि से समन्वय/बात करके अधिक से अधिक संख्या में लोगों को चिन्हित किया जाय। प्रत्येक वार्ड से प्रतिभागियों को चिन्हित किया जाय। इसमें स्थानीय पार्षद, कोटेदार, आशा, आंगनवाडी एवं संगीत क्षेत्र से जुडे आइकान लोगों से सहयोग लिया जाय। दिव्यांग व्यक्तियों को जोड़ने का भी प्रयास किया जाय। शहर से अलग-अलग कलाओं/क्षेत्र के आइकॉन से समन्वय कर अधिक से अधिक पंजीकरण में सहयोग लिया जाय। 

dm varanasi

ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालयों, कालेजों व महाविद्यालायों के साथ-साथ प्रधान, लेखपाल, युवक मंगल दल, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्त्री, सफाई कर्मी, सेवानिवृत्त कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूर, ईट भट्टा पर कार्यरत मजदूर, नट/मुसहर जाति के व्यक्ति, ग्राम पंचायत के ऐसे व्यक्ति किसी भी इवेन्ट में रुचि रखते हो से समन्वय कर अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित कर उनका पंजीकरण कराया जाय। अपर नगर आयुक्त, नगर निगम को निर्देर्शित किया गया है कि सभी कार्यक्रमों/प्रतियोगिताओं से आमजन एवं छात्र/छात्राओं को जागरुक करने के लिए सभी कार्यक्रमों की एक साथ होर्डिंग एवं फ्लेक्सी तैयार कराकर शहर में जगह-जगह लगायी जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी नगर/प्रशासन/वित्त राजस्व, उप जिलाधिकारी सदर/राजातालाब, अपर नगर आयुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, अपर नगर आयुक्त, क्षेत्रीय कीडाधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, सांस्कृतिक अधिकारी, जोनल अधिकारी, संबन्धित खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें