वाराणसी: रेलवे स्टेशन वाराणसी पर चेकिंग के दौरान एक फर्जी टीटी को गिरफ्तार किया गया है, जो न केवल नकली पहचान और टिकट के जरिए धोखाधड़ी कर रहा था, बल्कि उसने एक महिला को झांसा देकर शादी भी कर ली थी।
गिरफ्तारी प्लेटफार्म नंबर 1 के पास हुई, जहां आदर्श जायसवाल पुत्र मोहित लाल जायसवाल निवासी पटेहरा, थाना अरौला, जिला रीवा (म.प्र.) को नकली आईडी, फर्जी टिकट फार्म, ₹570 नकद और एक सैमसंग मोबाइल के साथ पकड़ा गया।
उसके खिलाफ थाना जीआरपी कैंट वाराणसी में मु.अ.सं. 170/25 धारा 319, 318(4), 338, 336(3), 340(2), 205 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी एक ही PNR से कई बार फर्जी टिकट बनाता रहा है। उसके झांसे में एक महिला भी आ गई, जिससे उसने नकली पहचान के जरिए शादी कर ली।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।