वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में थाना मिर्जामुराद पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली।
इसके आधार पर मेंहदीगंज रिंग रोड अण्डर पास पुल के पास से मु0अ0सं0 267/2024 धारा 137(2)/87 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त रवि चौहान पुत्र राजकुमार चौहान, नि0 ग्राम खरगरामपुर, थाना मिर्जामुराद, जिसकी उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से अपहृता को बरामद कर लिया।
वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई में जुट गयी है। पुलिस टीम में उ0नि0 रामचन्द्र यादव, का0 रविशंकर रहे। भारद्वाज, थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी ।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।