Search
Close this search box.

Varanasi: रेवड़ी तालाब घटना के पीड़ितों से मिले एमएलसी आशुतोष सिन्हा, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi: भेलुपुर थानान्तर्गत रेवड़ी तालाब क्षेत्र में कल रात हुई घटना के पीड़ितों से मिलने के लिए विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा और कैंट विधानसभा से पूर्व विधायक प्रत्याशी पूजा यादव शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल और बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। वहां उन्होंने घायल नागरिकों और उनके परिवारों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा।

आशुतोष सिन्हा और पूजा यादव ने घटनास्थल की विस्तृत जानकारी ली और वाराणसी प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस घटना पर त्वरित और सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें।

इस मौके पर बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी महानगर अध्यक्ष अमन यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश विश्वकर्मा, रविदास और अन्य साथी भी मौजूद थे। सभी ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई।

Leave a Comment

और पढ़ें