Search
Close this search box.

वाराणसी: मोबाइल चोरी-छिनैती गैंग का भंडाफोड़, तीन शातिर गिरफ्तार, 39 मोबाइल, लैपटॉप व बाइक बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: बड़ागांव पुलिस, एसओजी और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में मोबाइल चोरी व छिनैती करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 चोरी/छिने गए एंड्रॉइड मोबाइल, दो लैपटॉप, दो बाइक और ₹1200 नगद बरामद किए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में नितेश पाण्डेय पुत्र सुशील पाण्डेय, निवासी ढढोरपुर, थाना राजातालाब, वाराणसी (उम्र: 22 वर्ष), चन्दन पटेल पुत्र घासी पटेल, निवासी रमसीपुर, थाना राजातालाब, वाराणसी (उम्र: 22 वर्ष), जुगेश कुमार मौर्या पुत्र राजेश मौर्या, निवासी गंगापुर, थाना रोहनिया, वाराणसी (उम्र: 24 वर्ष) है।

    बरामदगी का विवरण

    • 39 एंड्रॉइड मोबाइल फोन (ब्रांड: OPPO, VIVO, SAMSUNG, REALME, REDMI आदि)
    • 2 लैपटॉप
    • ₹1200 नगद
    • 2 मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त – धारा 207 MV Act के तहत चालान)

    गिरफ्तारी का घटनाक्रम

    मुखबिर की सूचना पर इदिलपुर अंडरपास के पास संदिग्ध युवकों की घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि गिरोह पिछले डेढ़ साल से वाराणसी, भदोही, जौनपुर और मिर्जापुर जैसे जिलों में सक्रिय था।

    घटनाओं का विवरण

    • 19 जून 2025: बाबतपुर हाईवे पर संजय मोटल के पास राहगीर से VIVO मोबाइल छीना गया।
    • 25 मई 2025: हरहुआ वाटर पार्क के पास दो व्यक्तियों से मारपीट कर दो मोबाइल छीने।
    • अन्य घटनाएं: जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही में छिनैती और चोरी की वारदातें।

    अभियुक्तों की पृष्ठभूमि

    • नितेश पाण्डेय: B.Com फाइनल ईयर का छात्र, CMA की पढ़ाई भी कर रहा है
    • चंदन पटेल: हाईस्कूल तक शिक्षित
    • जुगेश मौर्या: इंटरमीडिएट तक पढ़ाई

    अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे मोबाइल फोन चोरी कर लॉक तोड़ने के बाद उन्हें बाजार में बेचते थे। कुछ मोबाइल राजातालाब पुल के नीचे भी बेचे गए।

    वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मु.अ.स. 285/2025 धारा 317(2), 317(4) बीएनएस, थाना बड़ागांव, अन्य: 304 BNS के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग – मु.अ.स. 227, 225, 282/2025 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    पुलिस टीम में थाना बड़ागांव, एसओजी टीम,सर्विलांस सेल शामिल रही। एसएसपी वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य सहयोगियों और खरीददारों की तलाश में भी जुट गई है।

    Ujala Sanchar
    Author: Ujala Sanchar

    उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

    Leave a Comment

    और पढ़ें

    13:44