Varanasi: जिले के चौबेपुर क्षेत्र के हड़ियाडीह गांव में शुक्रवार सुबह छठ पूजा के समापन के बाद स्नान करते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जौनपुर जिले के केराकत थाना के नाउपुर गांव निवासी 15 वर्षीय उजाला छठ के मौके पर अपनी चचेरी भाभी के मायके, हड़ियाडीह में धर्मेंद्र गोड़ के घर आया हुआ था। परिवार के लोग गांव के बाहर स्थित पोखरे में अर्घ्य देने गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उजाला स्नान करते हुए पोखरे के एक किनारे से दूसरे किनारे की ओर जाने लगा। लौटते समय वह गहरे पानी में फंस गया और डूबने लगा। स्थानीय लोगों ने जब उसे डूबते देखा, तो तुरंत शोर मचाया और कुछ लोग पानी में उतरकर उसे बचाने के प्रयास में जुट गए।
किशोरो को जल्दी से बाहर निकालकर लेढ़ूपुर स्थित मेरिडियन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उजाला अपने परिवार में दो भाइयों में बड़ा था। इस घटना से हड़ियाडीह और नाउपुर गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।