वाराणसी: नगर आयुक्त ने नव विस्तारित क्षेत्रों में सरकारी भूमियों पर किये जा रहे बैरेकेटिंग का किया निरीक्षण, कंदवा तालाब के पास बनेगा ऋषि मण्डवी जोन का कार्यालय

Ujala Sanchar

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा अपने मातहत अधिकारियों के साथ ऋषि माण्डवी जोन के अन्तर्गत नव विस्तारित क्षेत्रों में चिन्हित नगर निगम की भूमियों पर किये जा रहे बैरेकेटिंग का निरीक्षण किया गया। सबसे पहले नगर आयुक्त ऋषि माण्डवी जोन हेतु जोनल कार्यालय बनाये जाने हेतु भूमि का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में कंदवा तालाब के पास उपलब्ध नगर निगम की सरकारी भूमि उपयुक्त पाया गया, जिस पर जोन कार्यालय का प्रस्ताव तैयार किये जाने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया। उसके बाद नगर आयुक्त के द्वारा कंदवा में नगर निगम की भूमि पर सुरक्षा के दृष्टिगत किये जा रहे बैरेकेटिंग का निरीक्षण किया गया।

नगर आयुक्त के द्वारा सुसुवाहीं में नगर निगम की चिन्हित तालाब और पोखरे पर की जा रही बैरेकेटिंग का निरीक्षण किया गया। उसके पश्चात नगर आयुक्त के द्वारा डाफी में तालाब की बैरेकेटिंग की निरीक्षण किया गया।

डाफी में डूडा के माध्यम से बन रहे सड़क का निरीक्षण किया गया तथा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सड़क की गुणवत्ता मानक के अनुरूप होनी चाहिये।

निरीक्षण के समय मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, क्षेत्रीय पार्षद सुरेश कुमार उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Comment