वाराणसी: नगर आयुक्त ने किया करसड़ा प्लांट का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा द्वारा करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा कई आवश्यक निर्देश दिए गए-

निरीक्षण के दौरान करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के मुख्य गेट के पास पाथवे भारी वाहनों के आवागमन से मार्ग उबर खबर होने के कारण मार्ग को RCC की ढलाई के साथ kc ड्रेन का कार्य कराए जाने हेतु मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया।

  1. निरीक्षण के दौरान करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के मुख्य गेट के पास गेट के दोनों तरफ रिक्त भूमि पर प्लांटेशन एवं बाउंड्री पर स्वच्छ सर्वेक्षण का पेंट कराए जाने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी उद्यान को निर्देशित किया गया।
  2. निरीक्षण के दौरान करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के कार्यालय कक्ष को व्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।
  1. निरीक्षण के दौरान करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट कार्यालय कक्ष के मुख्य द्वार के पास डोर क्लोजर लगाए जाने एवं वेंटीलेशन हेतु एग्जास्ट लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट में धूल ना उड़े इस हेतु जल के छिड़काव हेतु एक स्प्रिंकलर मशीन उपलब्ध कराए जाने एवं फ्यूल ऐप हेतु श्री इंद्र विजय यादव, प्रभारी अधिकारी करसड़ा कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट को नामित किया गया।
  2. निरीक्षण के दौरान करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के कैंपस में पाथवे के किनारे बने हुए नाले जगह-जगह से नाले के स्लैप टूटे हुए हैं को ठीक कराए जाने एवं नाले की सफाई कराया जाने हेतु मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया।
  3. निरीक्षण के दौरान करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के अंदर वेब मशीन एवं कक्ष का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान वेब मशीन के पास लगे कैमरे एवं कक्ष में लगे कैमरे के साथ पूरे परिसर में लगे हुए कैमरे को सिगरा स्थित कमांड सेंटर से जोड़े जाने हेतु आईटी मैनेजर स्मार्ट सिटी को करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्रभारी श्री इंद्र विजय यादव से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई किए जा रहे हेतु निर्देशित किया गया।
See also  वाराणसी : उजाला संचार का साप्ताहिक ई-पेपर प्रकाशित, पढ़ें पूरी खबर
  1. इस दौरान करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट हेतु श्री आरके सिंह अधिशासी अभियंता वाराणसी नगर निगम को करसड़ा प्लांट एवं रमना प्लांट का नोडल अधिकारी नामित किया गया। निरीक्षण के दौरान करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के अंदर पाथवे के किनारे प्लांटेशन करने हेतु उद्यान अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
  2. करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के अंदर नाला जगह-जगह से जाम होने की स्थिति में सेक्शन मशीन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे सुचारू रूप से सफाई कार्य किया जा सके। निरीक्षण के दौरान करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट में एनटीपीसी द्वारा लगाए गए फायर प्लांट पंप मशीन एक अक्रियाशील पाया गया जिसे तत्काल ठीक कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
  3. निरीक्षण के दौरान करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट में फोरटेबल फायर पंप मशीन क्रय करने एवं फायर टैंक सिस्टम तैयार किए जाने हेतु एस्टीमेट प्रस्ताव दो दिवस में प्रस्तुत करने साथ ही फायर टैंक सिस्टम बनाए जाने के उपरांत उसमें पानी भरे जाने हेतु एक समरसेबल पंप भी जलकल द्वारा लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
  4. इस अवसर पर इंद्र विजय यादव सहायक नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, रवि चंद निरंजन जोनल स्वच्छता अधिकारी, डॉ संतोष पाल पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *