वाराणसी। नगर निगम में मंगलवार को आयोजित संभव जनसुनवाई में नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने नगर वासियों की समस्याओं को सुना और उन्हें तत्काल निपटाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
नगर आयुक्त ने बताया कि आज की सुनवाई में लगभग 50 से 60 मामले आए। इनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण, इंटरलॉकिंग, सीवर की समस्याएं, टैक्स संबंधी शिकायतें तथा अन्य मामले शामिल थे। सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने निर्देशित किया गया कि इन समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाए।
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को समय पर जनसुनवाई में रख सकते हैं, ताकि उनका समाधान शीघ्र किया जा सके।








