Search
Close this search box.

वाराणसी: नगर निगम ने जारी किया म्युनिसिपल बॉन्ड, एचडीएफसी बैंक के संग हस्ताक्षरी समारोह का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: नगर निगम ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र और मुख्यमंत्री के सर्वप्रिय काशी के विकास को बल देने के लिए म्युनिस्पल बॉन्ड जारी किया। प्रक्रिया अंतर्गत अधिकारिक बैंक के रूप में एचडीएफसी बैंक ने बॉन्ड को जारी करने में नियामक अनुरूप साझेदारी की तदक्रम में द्विपक्षीय अनुबंध हस्ताक्षर समारोह का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का संचालन वित्त नियंत्रक वाराणसी नगर निगम श्री आत्मा प्रकाश धर द्विवेदी ने किया। एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन एवं क्लस्टर हेड श्री रोहित खन्ना ने माननीय महापौर महोदय अशोक तिवारी एवं नगरआयुक्त महोदय अक्षत वर्मा आईएएस को बॉन्ड सम्बंधित पूरी जानकारी और प्रक्रिया से अवगत कराया।

माननीय महापौर ने वाराणसी नगर निगम के म्युनिस्पल बॉन्ड को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि ये निगम के राजस्व में वृद्धि करते हुए विकास की सभी परियोजनाओं को गति देगा, जिस से परोक्ष और अपरोक्ष दोनों रूप में स्थानीय काशीवासी संग श्रद्धालु एवं पर्यटक सभी लाभान्वित होंगे।

माननीय नगरआयुक्त महोदय ने बॉन्ड की विशेषताओं के बारे उपस्थिति सभी अधिकारियों संग मीडिया बंधुओं को जानकारी दी, और बताया कि पूरे देश में बस कुछ ही निगम ऐसे हैं जिन्होंने ने अब तक बॉन्ड जारी किया है, ये एक जटिल प्रक्रिया और विभिन्न नियामकों के अवलोकन पश्चात संभव हुआ है, जो ये प्रमाणित करता है कि वाराणसी नगर निगम देश के श्रेष्ठ निगमों में से एक है, और ये इसलिए है क्योंकि हमें काशीवासियों का समर्थन और विश्वास प्राप्त है।

कार्यक्रम में वाराणसी नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी संग, एचडीएफसी बैंक के अधिकारी गण, श्री रंजीत सिंह, श्री संतोष कुमार उपस्थित रहे जिन्होंने ने बॉन्ड की प्रक्रिया में महती योगदान दिया

Leave a Comment

और पढ़ें