वाराणसी: प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए की जा रही सख्ती के बीच रविवार को कोतवली पुलिस ने हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज, मैदागिन से एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी की पहचान नीकलेश कुमार, निवासी कौशाम्बी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार नीकलेश 7 सितंबर को पेट का एग्जाम देने के लिए परीक्षा केंद्र पर “निकलेश” के नाम से पहुंचा था। शक होने पर जब जांच की गई, तो उसका पूरा फर्जीवाड़ा सामने आया। पूछताछ में पता चला कि इससे एक दिन पहले यानी 6 सितंबर को भी उसने जेपी मेहता इंटर कॉलेज, वाराणसी में “निखलेश” के नाम से परीक्षा दी थी, लेकिन वहां वह पकड़ा नहीं गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने मामूली नाम बदलकर दो अलग-अलग फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल होने की साजिश रची थी। पुलिस ने उसके पास से दो आधार कार्ड, एक निर्वाचन कार्ड और दो प्रवेश पत्र बरामद किए हैं।
केंद्र प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना कोतवली के प्रभारी दया शंकर सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।