Varanasi: काशी के लक्खा मेला में शुमार नाटी इमली का विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप 13 अक्टूबर को होगा। श्री चित्रकूट रामलीला समिति 481वें साल ये आयोजन करेगा। इसमें चारों भाइयों का मिलन देखने के लिए काशी उमड़ेगी। समिति आयोजन की तैयारी में जुटी हुई है।
14 वर्षों के वनवास के बाद प्रभु श्रीराम माता सीता व भइया लखन के साथ अयोध्या पहुंचते हैं। यहां चारों भाइयों का मिलन होता है। नाटी इमली के मैदान में इस प्रसंग का मंचन किया जाएगा। इसमें बाबा विश्वनाथ के प्रतिनिधि के दौरान काशीराज परिवार के कुंवर अनंत नारायण समेत लाखों काशीवासियों की भीड़ उमड़ती है। मैदान में पैर रखने की जगह नहीं रहती। ऐसे में समिति आयोजन की तैयारी में जुटी है।
समिति की ओर से प्रशासन से नाटी इमली मैदान को अतिक्रममुक्त कराने की मांग की है। श्री चित्रकूट रामलीला समिति के व्यवस्थापक पं. मुकुंद उपाध्याय ने बताया कि लीला के प्रारंभ स्थल धूपचंडी से लेकर नाटी इमली, नवापुरा, लोहटिया तक क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की जरूरत है। सड़क के किनारे अतिक्रमण और बिजली के झूलते तारों को हटवाने की भी मांग की गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।