Varanasi News: प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी विवाहिता, थाने में हुई पंचायत अब कोर्ट में पेश करने की तैयारी

Ujala Sanchar

Varanasi News: कपसेठी थाना क्षेत्र के लोहराडीह गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। शुक्रवार को इस मामले को लेकर थाने में घंटों पंचायत चलती रही, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। अंततः पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को अदालत में पेश करने का निर्णय लिया है।

लोहराडीह निवासी एक विवाहिता कुछ दिन पूर्व अपने दो बच्चों को लेकर आजमगढ़ के एक युवक, जो पेशे से मजदूर है, के साथ चली गई थी। विवाहिता की मां और सास ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कपसेठी थाने में दर्ज कराई थी।

इसके बाद परिजन लगातार महिला की तलाश में जुटे रहे। शुक्रवार को सूचना मिली कि वह भदोही जिले की अदालत में अपने प्रेमी से शादी कर रही है। परिवार के लोग तत्काल वहां पहुंचे और विवाहिता व उसके प्रेमी को पकड़कर कपसेठी थाने ले आए। थाने में विवाहिता ने स्पष्ट रूप से प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई और घर वापस जाने से इनकार कर दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद सरोज ने बताया कि महिला और युवक दोनों बालिग हैं। मामले को लेकर किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं की जाएगी। दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और अदालत के आदेश के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Comment