Varanasi news: भीटी में एक पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर से साइबर ठग ने चालाकी से 1.20 लाख रुपये ऐंठ लिए। इस मामले में पीयूष कुमार सोनकर की तहरीर पर रामनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पीयूष कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके पेट्रोल पंप के नंबर पर एक व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने बताया कि उसके कई ट्रक चलते हैं और वह हमेशा उनके पंप से ही ईंधन भरवाता है। उसने दावा किया कि उसने उनके खाते में दो बार में 1.50 लाख रुपये भेज दिए हैं और जब उसका ट्रक आएगा, तो ईंधन डलवा दिया जाए।
कुछ देर बाद उसी व्यक्ति ने दोबारा फोन किया और कहा कि फिलहाल उसका ट्रक ईंधन लेने नहीं जा पाएगा, इसलिए भेजी गई रकम वापस कर दी जाए। भरोसा करके पीयूष ने सात बार में कुल 1.20 लाख रुपये उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्होंने बैंक जाकर अपने खाते की जांच की, तो पता चला कि उनके अकाउंट में 1.50 लाख रुपये आए ही नहीं थे। ठगी का एहसास होते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी।









