वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा लगातार रेल संपत्ति की सुरक्षा, यात्रियों की सहायता, अवैध गतिविधियों की रोकथाम और मानव तस्करी के विरुद्ध बचपन बचाओ अभियान के तहत सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। हाल ही में 22 व 23 जुलाई को कई अहम कार्रवाइयाँ की गईं।
लावारिस बच्ची को सुरक्षित सौंपा गया परिजनों को
23 जुलाई को छपरा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट की टीम को निगरानी के दौरान ट्रेन संख्या 05298 में 09 वर्षीय एक नाबालिग लड़की लावारिस हालत में मिली। RPF ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बच्ची को अपनी सुरक्षा में लिया और परिजनों के पोस्ट पर पहुँचने पर उन्हें सुपुर्द कर दिया।
मोबाइल चुराने वाला चोर गिरफ्तार
उसी दिन छपरा RPF और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर चोर को स्टेशन के टिकट काउंटर के पास सोए हुए यात्री का मोबाइल चुराते समय रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
यात्रियों को लौटाया गया छूटा सामान
23 जुलाई को छपरा RPF ने ट्रेन संख्या 15903 में एक यात्री का छूटा हुआ ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग बरामद कर पोस्ट पर जमा किया। यात्री के पहचान और सत्यापन के बाद सामान सुपुर्द कर दिया गया।
बलिया RPF ने भी ट्रेन संख्या 15054 में छूटा ट्रॉली बैग बरामद कर 23 जुलाई को उचित प्रक्रिया के बाद यात्री को वापस लौटाया।
22 जुलाई को औड़िहार RPF ने ट्रेन संख्या 15103 में एक यात्री का छूटा पिट्ठू बैग बरामद किया था, जिसे 23 जुलाई को सत्यापन उपरांत यात्री को सुपुर्द कर दिया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।