वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा यात्रियों की सुरक्षा, रेल संपत्ति की रक्षा, अवैध सामानों की धरपकड़ और बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में विभिन्न घटनाओं में RPF ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवता और कानून-व्यवस्था दोनों का सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
घर से भागी नाबालिग लड़की को RPF ने बचाया
दिनांक 25 जुलाई 2025 को गाड़ी संख्या 12561 में स्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात RPF के जवानों ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को यात्रा करते हुए संदिग्ध स्थिति में पाया। पूछताछ में पता चला कि वह घर से भागकर कहीं जा रही थी। तुरंत उसे RPF पोस्ट गाजीपुर को सुपुर्द किया गया, जहां से आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसे चाइल्ड लाइन, गाजीपुर को सौंप दिया गया।
बीमार बुजुर्ग यात्री को अस्पताल पहुंचाया
दिनांक 27 जुलाई 2025 को RPF पोस्ट छपरा द्वारा गाड़ी संख्या 11061 में यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग यात्री की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय, छपरा में भर्ती कराया गया। बाद में उनके पुत्र के उपस्थित होने पर उचित पहचान सत्यापन के उपरांत यात्री को सुपुर्द किया गया।
चोरी के दो मोबाइल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
दिनांक 27 जुलाई 2025 को RPF सीवान, टास्क टीम, और राजकीय रेलवे पुलिस सीवान की संयुक्त निगरानी के दौरान सीवान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 04 से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से यात्रियों से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यात्री की छूटी सोने की अंगूठी लौटाई
दिनांक 25 जुलाई 2025 को गाड़ी संख्या 15008 में यात्रा के दौरान एक सोने की अंगूठी यात्री से छूट गई थी, जिसे RPF पोस्ट वाराणसी सिटी ने बरामद कर पद पर सुरक्षित जमा किया। अगले दिन 26 जुलाई 2025 को यात्री द्वारा पोस्ट पर उपस्थित होकर पहचान पत्र प्रस्तुत करने एवं सत्यापन के पश्चात अंगूठी उन्हें सुपुर्द कर दी गई।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।