वाराणसी: उत्तर प्रदेश के सावन मेला और मिशन चक्रव्यूह अभियान के तहत चल रही सघन कार्रवाई में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 22 जुलाई की रात करीब 11 बजे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 9 से एक कुख्यात असलहा तस्कर मिठाईलाल को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी STF लखनऊ और कैंट थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस और हथियार निर्माण के उपकरण बरामद किए गए।
बता दें कि, गिरफ्तार तस्कर मिठाईलाल जो अदलहाट, मिर्जापुर का रहने वाला है। जिसका आपराधिक इतिहास बहुत लंबा है जो आर्म्स एक्ट के तहत वाराणसी के विभिन्न थानों में 6 मामले दर्ज है।

पुलिस ने आरोपी के पास से 03 अदद 9MM पिस्टल, 01 अर्धनिर्मित 32 बोर रिवॉल्वर,9 जिंदा कारतूस, 10 मिस कारतूस, 10 खोखे, 5 पिस्टल मैगजीन, हथियार निर्माण उपकरण, ट्रेन टिकट और ₹452 नगद बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाली STF लखनऊ टीम में उप निरीक्षक अमित कुमार तिवारी, उप निरीक्षक विद्याशंकर, हेड कांस्टेबल आलोक पांडेय, हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह
इसके साथ ही कैंट थाना टीम में SHO शिवाकांत मिश्र, उप निरीक्षक आशुतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, कांस्टेबल आशीष मिश्रा, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल मनमोहन कुमार शमिल रहे।
पूछताछ जारी, नेटवर्क का होगा पर्दाफाश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि वह बड़े असलहा तस्करी गिरोह से जुड़ा हो। पुलिस अब तस्कर के संपर्क सूत्रों और संभावित ग्राहकों की भी सूची खंगालने में जुटी है।
इस गिरफ्तारी को “मिशन चक्रव्यूह” के तहत एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, खासकर सावन मेला और आगामी पर्वों की सुरक्षा के मद्देनजर।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।