Varanasi: एक बार फिर टमाटर और प्याज की कीमतें बढ़ गई हैं। इससे लोग परेशान हैं। काशीवासियों को राहत देने के लिए एनसीसीएफ (भारतीय राष्ट्रीय सहकारिता उपभोक्ता संघ) की ओर से सस्ते दर पर प्याज की बिक्री शुरू हो गई है।
एनसीसीएफ के जिला संयोजक एमपी सिंह ने बताया कि शनिवार को सिटी व काशी रेलवे स्टेशन पड़ाव, कोनिया, मलदहिया, सिगरा, चौकाघाट रोड, नदेसर, कचहरी, सेट्रल जेल, शिवपुर चुंगी और अर्दली बाजार समेत 12 स्थानों पर सुबह 11 से शाम चार बजे तक प्याज की बिक्री हुई। ग्राहकों को 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेची गई।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।