वाराणसी: प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र की तबीयत गंभीर बनी हुई है। 89 वर्षीय पंडित मिश्र को 13 सितंबर की रात लगभग 11 बजे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग के ICU में भर्ती कराया गया। भर्ती के समय उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत थी।
पिछले सात माह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे मिश्र जी को टाइप-2 डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, ऑस्टियोआर्थराइटिस और प्रोस्टेट संबंधी रोग हैं। लंबे समय तक बिस्तर पर रहने के कारण शरीर पर बेड सोर्स हो गए थे, जो संक्रमण और सेप्टीसीमिया में बदल गए।
चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS) भी हो गया है। वर्तमान में वे नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उन्हें एंटीबायोटिक थेरेपी, इंसुलिन तथा अन्य सहायक उपचार दिया जा रहा है। शनिवार देर शाम से उनके वाइटल पैरामीटर्स में कुछ स्थिरता देखी गई है।
बीएचयू प्रशासन ने कहा कि मिश्र जी की देखभाल विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कर रही है और उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अस्पताल ने सभी शुभचिंतकों से उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करने और परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।