Search
Close this search box.

वाराणसी PBCR रिपोर्ट: हर 36 पुरुषों में से 1 को मुंख कैंसर का खतरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी से जारी ताज़ा PBCR (Population Based Cancer Registry) रिपोर्ट ने स्वास्थ्य जगत और आम जनता को चौंका दिया है। रिपोर्ट के अनुसार:

  • पुरुष: हर 36 पुरुषों में से 1 को मुख कैंसर का खतरा। मुख्य कारण: तंबाकू और तंबाकू उत्पादों का लगातार सेवन।
  • महिला: हर 76 में से 1 महिला स्तन कैंसर के जोखिम में।

रिपोर्ट यह भी उजागर करती है कि ग्रामीण इलाकों में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसका कारण स्वास्थ्य जागरूकता और नियमित जांच की कमी है।

डॉ. दिव्या खन्ना के अनुसार, पुरुषों में 51% और महिलाओं में 14% कैंसर सीधे तंबाकू सेवन से जुड़े हैं। इसका मतलब है कि तंबाकू छोड़ने से कैंसर के कई प्रकारों का खतरा काफी कम किया जा सकता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह:

  • तंबाकू और सुपारी का सेवन तुरंत बंद करें।
  • साल में कम से कम एक बार ओरल और जनरल हेल्थ स्क्रीनिंग कराएं।
  • लगातार जलन, घाव या गांठ को नज़रअंदाज़ न करें।
  • यदि परिवार में कैंसर की हिस्ट्री है तो और भी सतर्क रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें