Search
Close this search box.

वाराणसी: फुलवरिया रेलवे क्रॉसिंग पर घंटों लगता है जाम, ओवरब्रिज व अंडरपास का सपना अब तक अधूरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया गेट नंबर 5 पर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद घंटों तक जाम लगना आम बात बन गई है। क्रॉसिंग बंद होते ही गाड़ियों और मोटरसाइकिलों की लंबी–लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार यहां से ट्रेनें बार-बार गुजरती हैं, जिसके चलते जाम की स्थिति दिनभर बनी रहती है। कई बार इमरजेंसी केस में एंबुलेंस और मरीज घंटों फंस जाते हैं। अब तक कई दुर्घटनाएँ भी हो चुकी हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

रेलवे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा पिछले वर्षों में ओवरब्रिज या अंडरग्राउंड पास बनाने का आश्वासन कई बार दिया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस काम शुरू नहीं हुआ। जनता बार-बार आश्वासन सुनकर थक चुकी है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होते हुए भी फुलवरिया रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द ओवरब्रिज या अंडरपास का निर्माण कराया जाए जिससे आम जनता को इस गंभीर समस्या से राहत मिल सके।

रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता

Leave a Comment

और पढ़ें