वाराणसी कमिश्नरेट की SOG-2 टीम ने शुक्रवार को चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर इलाके में पेइंग गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापा मार दिया। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर मौके से 8 महिलाएं और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया।

छापेमारी के दौरान संचालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन SOG के जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।


Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।