वाराणसी: सावन माह के दौरान बाबा विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के काशी पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए हैं। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल स्वयं सड़क पर उतरे और कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र में अतिक्रमण, गंदगी और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था पर नाराजगी जताई और संबंधित विभागों को सख्त चेतावनी देते हुए शीघ्र आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने साफ कहा कि सड़क पर किसी भी वाहन के खड़े होने से जाम की स्थिति बनती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहनों को जब्त कर उनके मालिकों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। खास तौर पर रोडवेज अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि बसें सड़क पर खड़ी मिलीं तो उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा। डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा कि सावन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस, रोडवेज और ट्रैफिक विभाग समन्वय बनाकर काम करें और अवैध व अनैतिक गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाएं।
उन्होंने होटल और रेस्टोरेंट में संचालित अनैतिक गतिविधियों पर भी नजर रखने और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। अतिक्रमण हटाने का अभियान भी तेज कर दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण मिल सके।










