वाराणसी: थाना कपसेठी पुलिस ने प्रोफेशनल चोरों के एक घुमंतू गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह वाराणसी, जौनपुर और आसपास के जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य रेलवे स्टेशन और फुटपाथ पर डेरा डालकर रहते हैं और चोरी करने के लिए घरों को निशाना बनाते हैं। खास बात यह है कि गिरोह का कोई भी सदस्य मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता, ताकि पुलिस की निगाहों से बच सकें।
हाल ही में इस गिरोह ने वाराणसी में सेंध लगाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया था। चोरी के बाद यह सदस्य अपने रिश्तेदारों के घरों में माल छुपा देते थे।

पुलिस ने बताया कि गिरोह के तीन और सदस्य जौनपुर से भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बाकी फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
थाना कपसेठी पुलिस की इस कार्रवाई को चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।